मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति के तत्वावधान में मंगलवार की रात्रि सिख धर्म के प्रवर्तक साहिब श्री गुरु नानकदेव महाराज का 556वां पावन प्रकाश पर्व पर महान कीर्तन दरबार भगत सिंह रोड सब्जी मंडी के सामने पंडाल में सजाया गया। कीर्तनीय जत्था भाई सुखविंदर सिंह मेरठ वालों ने गुरुवाणी एवं शबद कीर्तन से संगतों को निहाल किया। गुरुद्वारा पंचदरा साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी गौरव सिंह ने अरदास की। इसके उपरान्त गुरु का अटूट लंगर संगतों को बड़ी श्रद्धा भाव से छकाया गया। श्री गुरु सिंह सभा के मीत प्रधान सरदार रविंद्र सिंह गंभीर एवं महासचिव सरदार अजीत सिंह मलिक तथा सभी केमेटी सदस्यों एवं योगेश मदान, मीना बांगा, अनिल टंडन, बाबा बुड्ढा साहिब के जत्थेदार देविंदर सिंह कालू आदि को गुरु घर के सर्वोच्च सम्मान सरोपाओं एवं गुरु साहब का फोटो द...