शामली, नवम्बर 6 -- नगर के मोहल्ला छत्ता बग्ला में स्थित गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानक देव जी का 556वा प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र थानाभवन, जलालाबाद व ग्रामीण अंचल से आयी संगत ने बड़ी श्रद्धा व प्यार से गुरु जी को नमन किया। ज्ञानी हरवीर सिंह हजूरी रागी जत्था ने संतो को गुरुबाणी के शब्द सुना कर निहाल किया। अमृतसर से पधारे शमशेर सिंह ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर विशेष सिद्धांत का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि कीर्तन करना, बांटकर खाना एवं नाम जपना व्यक्ति को जीवन के मुख्य उद्देश्य होने चाहिए। एक सब एक है, हमारा पिता केवल परमात्मा है, हम सब उसकी संताने हैं। इस अवसर पर दोपहर के समय संगत ने पहुंचकर लंगर प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषों ने पहुंचकर गुरु नानक देव जी क...