कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मंगलवार को श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। मोतीझील में चल रहे मुख्य समारोह में संगत अमृत वेला के समय से पहुंचने लगी थी। श्री गुरु महाराज के सामने मत्था टेक आशीर्वाद लिया। संगत ने गुरु का अटूट लंगर भी छका। श्री गुरु सिंह सभा कानपुर महानगर श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पूरब पर तीन दिवसीय आयोजन करती है। मंगलवार को समापन दिवस पर निर्मम के पाठ के साथ शुरुआत हुई। हजरत हजूरी रागी जत्थे भाई तेजिंदर सिंह, भाई रकम सिंह, भाई कृपा सिंह और बीर रतन वीर सिंह ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया। हजारों की संख्या में मोती झील पहुंची। संगत ने गुरु का अटूट लंगर छका। इस अवसर पर अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह, प्रधान सरदार सिमरनजीत सिंह, मीत प्रधान सरदार मोहकम सिंह, गुरविंदर सिंह वासू, ते...