अमरोहा, नवम्बर 18 -- श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब ग्रुप के राष्ट्रीय संयोजक स्थानीय निवासी सरदार राजेंद्र सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में सदस्यों ने प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इसमें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब रेलवे जंक्शन रखने की मांग की गई। राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि श्रीगुरु तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। सिख समाज की मांग है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब रेलवे जंक्शन रखा जाए। ग्रुप का भी यही मकसद है। बताया कि ग्रुप के देशभर में 1024 सदस्य हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...