फतेहपुर, जनवरी 3 -- फतेहपुर, संवाददाता। प्राचीन रसिक बिहारी लाल जी महाराज व गिरधर गोपाल मंदिर में डीएम व सीडीओ ने टेका माथा। दर्शन और पूजन के बाद मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। पुरातत्व विभाग द्वारा कराए जा रहे सुंदरीकरण कार्य और नंदी गौशाला की व्यवस्थाओं को परखा। अफसरों ने जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चौडगरा क्षेत्र पहुंचे डीएम रविन्द्र सिंह व सीडीओ पवन कुमार मीना ने प्राचीन मंदिर रसिक बिहारी लाल व गिरधर गोपाल में पुरातत्व विभाग द्वारा 1.41 करोड़ से कराए जा रहे सुंदरीकरण का निरीक्षण किया। पुरातत्व विभाग के अधिशासी अभियंता से अभी तक कराए गए कार्यो और जल्द कार्य पूर्ण करने की बात कही। इसके बाद गिरधर गोपाल नन्दी गौशाला पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में 428 पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पशुआहार का स्टाक देखा। सीसीटीवी कैम...