आगरा, अप्रैल 26 -- शहर के श्रीगणेश इंटर कालेज में प्रोजेक्ट अलंकार में एक करोड़ 37 लाख रूपये की लागत से सात प्रयोगशाला कक्षों का निर्माण होगा। एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी व डीएम मेधा रूपम ने संयुक्त रूप से रविवार को प्रयोगशाला कक्षों के निर्माण का शिलान्यास किया। रविवार को शिलान्यास कार्यक्रम में एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी ने कहा यह इसलिए बनाया जा रहा कि विद्यार्थी रोज नए प्रयोगों को सीखें और वैज्ञानिक बनें। वहीं डीएम मेधा रूपम ने कहा कि विद्यार्थी अपने अपने प्रायोगिक कार्य अच्छे से पूरा कर सकेंगे। श्री गणेश इंटर कालेज के लिए ही शासन द्वारा इस योजना के लिए सबसे अधिक धनराशि स्वीकृत कर भेजी गई है। डीआईओएस प्रदीप कुमार मौर्या ने इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रोजेक्ट अलंकार के बारे में जानकारी भी दी। प्रधानाचार्य एचपीएन दुबे, जिला समन्व...