हाजीपुर, नवम्बर 16 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम में जगदाचार्य श्री मद् विष्वक्सेनाचार्य श्रीत्रिदण्डी स्वामी जी महाराज की 26 वां पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर श्री स्वामी जी महाराज का पारम्परिक विधि विधान से महाभिषेक एवं वैदिक मंत्रोच्चारण से षोडशोपचार पूजन किया गया। इस अवसर पर पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी लक्ष्मणाचार्य ने बताया कि श्रीत्रिदण्डी स्वामी जी महाराज को दीक्षा देने वाले लक्ष्मी नारायण मन्दिर चरित्रवन बक्सर के महंत श्रीरामकृष्णाचार्य महाभाग रहस्य ग्रन्थ एवं पूर्ण अध्यात्म केसाथ अकल्पनीय भगवान श्रीरामानुजाचार्य जी की परम्परा की शिक्षा देने वाले कांची प्रतिवादी भयंकर गादी श्री अनन्ताचार्य महाभोग तथा यतिन्द्र सन्यास की दीक्षा देने वाले आचार्य श्रीवादिभीकर केशरिया महाराज कांचीपुरम थे। परम पूज्य...