नई दिल्ली, जून 3 -- राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को श्रीगंगानगर के RIICO क्षेत्र में एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए। मंत्री ने कृषि विभाग की टीम के साथ कई बीज भंडारों और फैक्ट्रियों पर गोपनीय तरीके से छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में नकली और एक्सपायरी बीज बरामद किए गए। कार्रवाई के दौरान एक्सपायरी बीजों को नई पैकिंग में बदलकर किसानों को ठगने की साजिश का पर्दाफाश हुआ। मंत्री किरोड़ी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने शंकर सीड्स, शक्ति सीड्स और हार्वेस्टर फूड जैसे प्रतिष्ठानों पर एकसाथ छापेमारी की। इस दौरान यह सामने आया कि एक्सपायरी बीजों को रंग चढ़ाकर उन्हें नया दिखाया जा रहा था, जिससे किसानों को भ्रमित कर नकली बीज बेचे जा सकें। इस गंभीर गड़बड़ी को देखते हुए संबंधित स्टॉक को जब्त कर लिया गया और बीजों के नमूने जां...