रामपुर, जुलाई 17 -- बुधवार को नगर से एक शिवभक्तों का एक जत्था 10 दिन की यात्रा के लिए रवाना हुआ।जाने से पूर्व नगर स्थित शिव मंदिर पर सभी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की।भक्तों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में स्थित श्रीखंड कैलाश से जल लेने के लिए रवाना हुए। हंसीत शार्मा ने बताया कि हम सभी शिव भक्ति पहली बार श्रीखंड कैलाश के लिए जा रहे हैं और भोलेनाथ की हम पर कृपा ऐसे ही बनी रहे। सावन माह में हर व्यक्ति को एक बार जल लेकर आना चाहिए।इस दौरान दीपांशु गुप्ता,अजय भारद्वाज, हिमांशु रोहिल्ला, अमित, सूरज, राहुल गंगवार, अमन रस्तोगी, विनय रोहिल्ला, बॉबी गुप्ता, बॉबी कश्यप, हंसीत शर्मा आदित्य भक्त शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...