सीतामढ़ी, जून 4 -- सुरसंड। श्रीखंडी भिट्ठा गांव में मंगलवार को शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन के भाई की चापाकल पर गिरने से हुयी मौत से शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। मृतक रौशन कुमार (उम्र लगभग 28 वर्ष) उक्त गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी राजकुमार साह का पुत्र था। मिली जानकारी के अनुसार उसकी बहन अंचला कुमारी की शादी बुधवार, 4 जून को छोटकी भिट्ठा पंचायत के डॉ. विवेक कुमार से होनी थी। दरवाजे पर पंडाल सज चुका था और मेहमानों का आना-जाना जारी था। शादी की तैयारियां अपने अंतिम चरण में थी। लेकिन अचानक हुई इस हादसे ने पूरे माहौल को मातम में बदल दिया। परिजनों के अनुसार रौशन चापाकल पर पानी भरने गया था, तभी अचानक वह गिर पड़ा और अचेत हो गया। उसे तत्काल सुरसंड और फिर सीतामढ़ी के एक निजी क्लीनिक ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया...