टिहरी, मई 4 -- भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री व पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग डा स्वराज विद्वान ने जनपद टिहरी के जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव कुमार को पत्र लिखकर कक्षा तीन व चार में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के दो अनाथ व निर्धन बच्चों को तत्काल मुख्यमंत्री वात्स्ल्य योजना का लाभ दिलाने की मांग की है। वर्तमान में यह बच्चे बीती तीन-चार साल से उत्तरकाशी के ब्लाक चिन्यालीसौड़ के ग्राम टंडोल निवासी अपने नाना उत्तम दास के घर निवास कर रहे हैं। पत्र के माध्यम से विद्वान ने अवगत कराया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान नैनबाग टिहरी के ग्राम श्रीकोट के स्व प्यारे लाल व स्व गीता के अनाथ बच्चों शंकर (8) व राधिका (9) को मिलकर अत्यंत दुख हुआ है। इन के माता-पिता की मृत्यु को तीन-चार साल हो गये हैं। यह बहुत ही निर्धन अवस्था में अपने नान...