कोडरमा, दिसम्बर 30 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि झुमरी तिलैया शहर के गौशाला परिसर में सात दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का समापन सोमवार को हुआ। समापन दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की अलौकिक मित्रता का मार्मिक प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। समापन समारोह में कथा का शुभारंभ यजमान प्रदीप केडिया, बबीता केडिया, विक्की चौधरी व शालू चौधरी द्वारा किया गया। आचार्य पतंजली शर्मा ने श्रीमदभागवत कथा के सातवें दिन के विशेष प्रसंगों का वर्णन किया। उन्होंने मां देवकी की इच्छा पूर्ण करने हेतु श्रीकृष्ण द्वारा उनके छह पुत्रों को पुनः लौटाने की कथा, सुभद्रा हरण प्रसंग व अंत में सुदामा चरित्र का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि यही सात दिवसीय कथा का सार और जीवन का गूढ़ संदेश है। सुदामा चरित्र ने दिया सच्ची मित्रता का संदेश आचार्य पतंजल...