मथुरा, सितम्बर 18 -- रुकमणि विहार में बुधवार सुबह बहुमंजिला इमारत की 15वीं मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। महिला 15वीं मंजिल पर फ्लैट में रहती थी। घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को खबर की और शव को मोर्चरी के लिये भेज दिया। घटना के बाद महिला का पति फरार हो गया। पुलिस को एक सुइसाइड नोट मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रुकमणि विहार में श्री राधा फ्लोरेंस के निकट श्री कृष्ण हाइट्स है। बुधवार सुबह करीब 04:50 बजे यहां किसी के गिरने की तेज आवाज आई। पानी की मोटर चलाने जा रहे इलेक्ट्रीशियन ने आवाज सुनी तो उसने आसपास देखा लेकिन कुछ समझ नहीं आया। वहां मौजूद दो-तीन युवकों ने बताया कि ऊपर से कुछ गिरा है। इसके बाद वे लोग आसपास देखने लगे कि क्या गिरा है। तभी बेसमेंट की पार्किंग की ओर जाने वाले रास्ते के ऊपर ल...