मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पावन चातुर्मास अनुष्ठान के अंतर्गत पादुका दर्शन संन्यास पीठ, मुंगेर में गुरुवार से तीन दिवसीय श्रीकृष्ण आराधना का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन की शुरुआत एक दिव्य वातावरण में हुई, जहां योगाश्रम के परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने अपने ओजस्वी प्रवचनों से श्रीकृष्ण की लीलाओं की महिमा का गान किया। स्वामी जी ने कहा, श्रीकृष्ण पूर्ण पुरुष हैं, उनके 108 नाम उनकी अलौकिक लीलाओं की स्मृति दिलाते हैं। वे हमारे हृदय सम्राट हैं, जो हर पल हमारे साथ रहते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि श्रीकृष्ण का सबसे आत्मीय स्वरूप सखा भाव है, जहां निःस्वार्थ प्रेम और निष्कलंक मित्रता का अद्भुत भाव देखने को मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस आराधना का समापन रक्षा बंधन की पूर्णिमा को होगा। जो अपने आप म...