मुंगेर, जून 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता। एनएचएआई की ओर से श्रीकृष्ण सेतु पर 4 एवं 7 जून को ट्रैफिक ब्लॉक लेकर स्पैन लोड टेस्ट कराया जाएगा। स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर चेन्नई के वैज्ञानिकों की टीम श्रीकृष्ण सेतु पर स्पैन लोड टेस्टिंग करेगी। इसके लिए एनएचएआई ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उक्त अवधि में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। एनएचएआई द्वारा श्रीकृष्ण सेतु की क्षमता का लोड टेस्टिंग समय-समय पर कराया जाता है। इस बार स्पैन लोड टेस्टिंग के लिए एनएचएआई ने 4 जून एवं 7 जून को श्रीकृष्ण सेतु पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। एनएचएआई द्वारा डीएम को भेजे गए पत्र के अनुसार दोनों दिन सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन से एनएचएआई को स्वी...