मुंगेर, अक्टूबर 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता। श्रीकृष्ण सेतु एनएच 333बी पर मंगलवार की शाम एक बाइक के धक्के से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई। घटना के 18 घंटा बाद पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान 40 वर्षीय शंभू साह के रूप में की। दरअसल मुफस्सिल थाना की डायल 112 नंबर की पुलिस सड़क दुर्घटना की खबर पर पहुंची और घायल युवक को मंगलवार की शाम करीब 7.30 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि अस्पताल में कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई। अस्पताल में अज्ञात की मौत के बाद करीब 14 घंटा तक युवक का शव इमरजेंसी वार्ड में पड़ा रहा। अस्पताल प्रबंधन को सूचना मिलने पर बुधवार दोपहर 12 बजे शव को इमरजेंसी वार्ड से हटा कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। इधर घटना के 16 घंटा बाद गुरूवार की अपराह्न करीब 02 बजे सू...