मुंगेर, नवम्बर 22 -- मनोज कुमार मुंगेर, निज संवाददाता । मुंगेर और खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बना श्रीकृष्ण सेतु रात के समय अंधकार के आगोश में रहता है। पूर्वी बिहार को उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से जोड़ने वाले इस पुल से होकर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन रात के समय पुल पर अंधकार रहने के कारण वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है। पुल पर अंधकार के कारण आए दिन श्रीकृष्ण सेतु पर रात के समय वाहन दुर्घटना की कई घटनाएं हो चुकी है। एक माह के अंदर श्रीकृष्ण सेतु पर भारी वाहनों के धक्के से 08 बाइक सवार घायल हो चुके हैं। शहरवासियों का मानना है कि गंगा पुल पर रात में अगर लाइट की समुचित व्यवस्था रहे तो सड़क दुर्घटना भी कम होगी और वाहन चालकों को भी आवागमन में सुविधा होगी। एनएचएआई द्वारा श्रीकृष्ण सेतु पर समुचित रोशनी के लिए सड़क के दोनों...