मुंगेर, दिसम्बर 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता । गंगा पुल पर बने श्रीकृष्ण सेतु पर लगे सभी 120 पोल पर स्ट्रीट लाइट जलने लगी है। एनएचएआई के सहायक अभियंता नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीकृष्ण सेतु के दोनों ईंड से विद्युत कनेक्शन करते हुए सभी लाइट को दुरूस्त कर दिया गया है। अब रात के समय पुल पर अंधेरा नहीं होगा और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 63केबीए का अलग से ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएगा ताकि भविष्य में श्रीकृष्ण सेतु के स्ट्रीट लाइट में किसी तरह के फॉल्ट की समस्या नहीं आए। खराब लाइट को दुरूस्त करने के लिए पुल के दोनों साइड से विद्युत कनेक्शन करने और अलग से ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विद्युत विभाग से कोटेशन बनवा कर एनएचएआई द्वारा आज सभी लाइट को दुरूस्त करा दिया गया। बता दें कि हिन्दूस्तान...