बेगुसराय, अप्रैल 9 -- बेगूसराय। श्रीकृष्ण सेतु होकर गुजरने वाले ओवर लोडेड वाहनों की अब नियिमत जांच होगी। इसके लिए परिवहन विभाग अगल-अगल शिफ्ट में ओवर लोड वाहनों की जांच के लिए अधिकारियों को सेतु पर तैनात करेंगे। यह व्यवस्था इस हफ्ते से लागू हो जाएगा। इस बाबत परिवहन सचिव बिहार द्वारा आदेश निर्गत किया गया है। स्थानीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि लोवर लोड वाहन जांच के लिए इएसआई की अगल-अगल शिफ्ट में तैनाती की जाएगी। ये वाहनों की जांच करने के साथ-साथ वाहन को जब्त और जर्माना भी लगायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...