इम्तेयाज आलम, दिसम्बर 2 -- जमालपुर, मुंगेर सहित बेगूसराय और खगड़िया के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब मुंगेर के लोगों को ट्रेनों की कमी नहीं खलेगी, वहीं उत्तर बिहार को बिहार एवं झारखंड के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से से सीधा जोड़ा जाएगा, ताकि मुंगेर जिले से व्यापार को बढ़ावा मिल सके और कनेक्टिविटी की सहूलियत और बढ़ सके। रेल मंत्रालय ने श्रीकृष्ण सेतु के समानांतर एक नए रेल पुल के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही मुंगेर-जमालपुर के बीच दूसरी रेल लाइन बिछाने व बाइपास निर्माण का लक्ष्य जुलाई, 2030 तक पूरा कर लेना है। इसकी घोषणा 28 नवंबर को 103वें नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) अंडर पीएम गतिशक्ति यूनिट के साथ रेल मंत्रालय की बैठक में लिया। इस बैठक में मुंगेर के अलावा तीन अन्य परियोजनाओं पर मुहर लगायी गयी है।15 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट में खर्च हों...