बस्ती, दिसम्बर 1 -- भानपुर। जयप्रकाश बालविद्या मंदिर भानपुर मे चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक ने श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता व उनके मिलन का भावपूर्ण प्रसंग सुनाया। श्रीकृष्ण-सुदामा के मित्रता का वर्णन सुनकर अधिकांश श्रोता भावुक हो गए। वृंदावन से आए कथावाचक पं. अजय कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सच्ची और अच्छी राजनीति, धर्मनीति और युद्धनीति सीखनी हो तो लोग शास्त्रों से सीखें। उन्होंने कहा कि जबसे हम धर्मनिरपेक्ष हो गए है तभी से धर्म के प्रति नुकसान उठा रहे हैं। धर्म तो आत्मा है, जिसके त्याग से व्यक्ति मानवता से निरपेक्ष हो जाता है। उन्होंने श्रीकृष्ण-सुदामा के चरित्र के माध्यम से सच्ची मित्रता की व्याख्या की। सुदामा के बारे मे बताते हुए कहा कि उनके पास ब्रह्म विद्या थी। इसलिए वह ब्राह्मण थे। द्वार पर आए भूखे व्यक्ति को वापस लौटाने पर अन्नपू...