मेरठ, मई 10 -- राजकमल रेजीडेंसी में चल रही भागवत कथा में शनिवार को कथावाचक ने श्रीकृष्ण सुदामा मित्रता का प्रसंग सुनाया। कथावाचक आचार्य भोला ने गोवर्धन लीला, राष्ट्रवाद और भक्ति की महिमा का वर्णन किया। गोवर्धन लीला, भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी छोटी उंगली से गोवर्धन पर्वत उठाकर भक्ति का संदेश दिया। भक्त सुदामा की मित्रता, निस्वार्थ प्रेम और ईश्वर की कृपा पर मार्मिक प्रसंग सुनाया। राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हुए भारत माता की रक्षा में तैनात जवानों के लिए पूजा अर्चना की। दीप्ति जैन, उमेश जैन, चित्रा, प्रतिभा, बबीता, मिथलेश, सावित्री, रवि वर्मा, संदीप मलिक, आलोक सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...