हमीरपुर, नवम्बर 19 -- 0 बड़ी देवी मंदिर में चल रही भागवत कथा का हुआ समापन मौदहा, संवाददाता। बड़ी देवी मंदिर प्रांगण में सनातन गौरव महोत्सव में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कथा व्यास नारायणानंद ने विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन दिए। उन्होंने सातवें दिन श्रीकृष्ण-सुदामा मित्रता का वर्णन किया। कथा व्यास ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्रीकृष्ण व सुदामा से समझा जा सकता हैं। सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचा। द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे द्वार पर द्वार पालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं। इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है। जैसे ही...