मुंगेर, जनवरी 29 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधिरामपुर ग्रामवासी की ओर से स्थानीय रेलवे हाई स्कूल मैदान परिसर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का समापन रविवार को समारोहपूर्वक किया गया। अंतिम दिन प्रवचन सुनने के लिए भक्तों की अपार भीड़ पंडाल परिसर में उमर पड़ी। कार्यक्रम का संचालन बाबा योगीराज ने किया। मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में उत्तर प्रदेश, वृंदावन से पधारीं कथा व्यास किशोरी कृष्णा नंदनी ने श्रीकृष्ण और सुदामा के बीच प्रेम, स्नेह पर आधारित प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि आज संसारिक मोह माया में फंसकर मानव भगवान से दूर होते जा रहे हैं। प्रेम, स्नेह भी कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मानव को मन और तन की शांति चाहिए तो उसे श्रीकृष्ण-सुदामा के बीच के प्रेम व स्नेह को समझना होगा। श्रीकृष्ण-सुदामा के प्रेम को अपने जीवन में उतारे और एक दूसर...