उरई, दिसम्बर 2 -- कोंच। कोंच के ग्राम रवा में श्रीराम महायज्ञ के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिन कथा व्यास साध्वी प्रियंका शास्त्री ने विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन दिए। उन्होंने सातवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया। श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र की वर्णनकिया। कथा व्यास प्रियंका शास्त्री ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्रीकृष्ण व सुदामा जी से समझा जा सकता है। सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र कृष्ण से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। अंत में भागवत भगवान की आरती की गई और लंगर में प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। कथा के प्रारंभ में एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने व्यास गद्दी की आरती उतारी पूजा अर्चना कर कथा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सत्येंद्र गुर्जर,मुलायम सिंह, ...