बक्सर, जनवरी 31 -- संकल्प प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू ने गरीबों के लिए लाठी तक खाई राजनीति पटल पर एक साफ सुथरे नेता के रूप में पहचान बनी बक्सर, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शुक्रवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह एवं पूर्व मंत्री विद्याकर कवि की पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने श्रीकृष्ण बाबू के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिहार कांग्रेस के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू ने गरीबों के लिए लाठी तक खाई। वहीं, जमींदारी प्रथा को समाप्त कराने में अहम रोल अदा किया। उनके प्रथम कार्यकाल में जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर सबके दुख-सुख के साथी बनकर जनता की सेवा की। कार्यक्रम में उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया गया। ...