बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- श्रीकृष्ण सिंह पुस्तकालय में बहाल की जाए बेहतर सुविधाएं विद्यार्थी परिषद के लोगों ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन शेखपुरा, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ तनवीर आलम से मिलकर मांग पत्र सौंपा। शहर के मखदुमपुर स्थित डॉ श्रीकृष्ण सिंह पुस्तकालय को खोलने एवं सुविधाओं में विस्तार करने की मांग की गई। परिषद के संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि वर्ष 2001 में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्णा सिंह के नाम पर मखदुमपुर में पुस्तकालय का निर्माण किया गया था, जहां बाद में शिक्षा विभाग का कार्यालय संचालित होने लगा। इसको लेकर के विद्यार्थी परिषद कई सालों से पुस्तकालय खाली करने और उसमें पुस्तकालय संचालित करने की मांग कर रहा था। इसके बाद शिक्षा विभाग का कार्यालय स्थानांतरित हो...