मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में मंगलवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई। चुनाव होने के बाद सिंडिकेट की यह पहली बैठक थी। बैठक में दीक्षांत समारोह पर चर्चा की गई। कुलपति ने कहा कि वित्त अधिकारी के इस्तीफे की वजह से बजट अभी तैयार नहीं है। उन्होंने सिंडिकेट सदस्यों को आश्वस्त किया कि दीक्षांत समारोह में सारे खर्च हिसाब से ही किये जा रहे हैं। सदस्यों ने सफलतापूर्वक दीक्षांत कराने के लिए वीसी को शुभकामनाएं दीं। बैठक में तय किया गया कि बीआरएबीयू का प्रशासनिक भवन श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर होगा। परीक्षा हॉल आचार्य जेबी कृपलानी और ऑडिटोरियम राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर किया जायेगा। सभी सदस्यों ने इसपर सहमति जताई। बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह, प्रॉक्टर...