मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- साहित्यिक संस्था हिंदी साहित्य संगम ने हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुरादाबाद के वरिष्ठ रचनाकार श्रीकृष्ण शुक्ल को संस्था की ओर से 'हिंदी साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राजीव सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. चंद्रभान यादव उपस्थित रहे। श्रीकृष्ण शुक्ल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित आलेख का वाचन राजीव प्रखर ने किया। प्रदत्त मानपत्र का वाचन योगेंद्र वर्मा व्योम तथा कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र जौली ने किया। सम्मान स्वरूप श्रीशुक्ल को अंगवस्त्र, मानपत्र, प्रतीक चिह्न एवं श्रीफल प्रदान किए गए। रचना पाठ करते हुए श्रीकृष्ण शुक्ल ने कहा कि सोच जरा क्या खोया तूने, सोच जरा क्या पाया। धन वैभव के ही चक्कर में, जीवन व्यर्थ गंवाया। अंतिम पल भी यह धन तेरे ...