बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- गैसड़ी, संवाददाता। स्थानीय बालापुर बाजार में भगवान श्रीकृष्ण एवं हनुमान मंदिर की नींव रखे जाने से लोगों में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल है। स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू ने अपनी निजी भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए नींव रखा है। प्रदीप कुमार ने मंदिर निर्माण की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ की। जिसमें विद्वान पंडितों ने शास्त्रोक्त विधि से शिलान्यास कराया। गुड्डू ने बताया कि उन्हें बचपन से ही भक्ति और पूजा-पाठ में विशेष रुचि रही है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों में आस्था व धार्मिक भावना को बढ़ावा देने के लिए मंदिर निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर जनकपुर के पुजारी प्रदीप कुमार पांडेय, हरीश मिश्रा, पति राम यादव, विश्वभर यादव, रंगीले यादव, कल्प हुसैन, कन्हैया यादव, पप्प...