बदायूं, फरवरी 25 -- शिवपुरम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथाव्यास कृष्ण गोपाल पाठक ने श्री कृष्ण भगवान् के सभी विवाहों व सुदामा चरित्र का विस्तार से वर्णन किया। अंत मे दत्तात्रे के सभी गुरुओ के संबंध मे विस्तार से बताया। भक्तों से ईश्वर में ध्यान लगाने व सत्मार्ग पर चलने का आवाहन किया। आयोजक ने बताया कि 25 फरवरी को हवन पूजन के साथ कथा का समापन होगा। इसके बाद भंडारा किया जाएगा। कथा मे उमेश कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, नेमचंद् मिश्रा, संजय यादव, ओमप्रकाश गुप्ता,मानसी शंखधार, शकुंतला देवी, सुमन गुप्ता, परीक्षित दिनेश चंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...