रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। ओरमांझी स्थित बटरफ्लाई पार्क और मछली घर का शैक्षणिक भ्रमण श्रीकृष्ण विद्या मंदिर के छात्रों की ओर से बुधवार को किया गया। विद्यालय के कक्षा सप्तम से नवम तक के कुल 202 विद्यार्थियों ने इस परिभ्रमण में भाग लिया। भ्रमण के दौरान खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी और विक्रम सिंह के साथ वर्ग शिक्षक-शिक्षिकाओं रंजन बोस, अभिषेक वर्मा, अनंत किशोर प्रसाद, पार्थों सरकार, स्वप्ना चक्रवर्ती, शोभा कुमारी की देखरेख में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया। छात्रों ने बटरफ्लाई पार्क और मछली घर में जैव विविधता को नज़दीक से देखा। प्रकृति से जुड़ी कई जानकारियाँ प्राप्त कीं। इस अवसर पर सामूहिक लंच, खेलकूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण ढंग से भाग...