आगरा, फरवरी 20 -- श्रीभगवान श्रीकृष्ण लला विराजमान आदि बनाम उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड आदि वाद में अगली सुनवाई तीन अप्रैल को होगी। वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार के दौरान सुनवाई विपक्षी संख्या तीन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से अधिवक्ता विवेक कुमार ने न्यायालय को अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट में पूजा स्थल अधिनियम 1991 की याचिका पर एक अप्रैल को सुनवाई होगी। जिस कारण जामा मस्जिद की सीढ़ियों के वैज्ञानिक सर्वे पर चल रही सुनवाई को अगली तिथि तक स्थगित रखा जाए। वादी अधिवक्ता की ओर से प्रतिस्थापित करने का एक प्रार्थना पत्र दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...