रुडकी, अगस्त 8 -- शहर के भारत विकास परिषद की अविरल गंगा की ओर से शुक्रवार को विरासत उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर ममता गुप्ता तीज क्वीन चुना गया। भारत विकास परिषद की अविरल गंगा की ओर से मनाए गए विरासत का उत्सव कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि राजीव गोयल और शरद चंद्रा का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम गीत प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस विशेष अवसर पर भारतीय परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की सुंदर झलक प्रस्तुत की गई। जबकि बच्चों की श्रीकृष्ण लीला के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। हरियाली तीज को लेकर महिलाओं की ओर से पारंपरिक गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।

हिंदी हि...