सहारनपुर, अगस्त 21 -- श्रीकृष्ण लीला कमेटी द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का उद्घाटन भाजपा नेता रोबिन जैन ने फीता काटकर किया। बुधवार को शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित झांकियों को आकर्षक रूप से सजाया गया। जिन्हें देखकर नगरवासी मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान भगवान राधा-कृष्ण की झांकियों के साथ मंचन कर लीलाओं का जीवंत दृश्य प्रस्तुत किया गया।शोभायात्रा नगर के मुख्य बाजार, रामलीला चौक, थाना रोड, गुरुद्वारा चौक, बस स्टैंड, संजय चौक से होते हुए कृष्णा लीला चौक पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां यात्रा पर श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह फूल बरसाए गए। यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष अंकित नामदेव, मा. विजेंद्र अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन रमेश चंद्र, ताराचंद कश्यप, गणेश श...