लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ, संवाददाता। डालीगंज लइया मंडी मैदान में श्री माधव मंदिर वार्षिकोत्सव पर भव्य दिव्य अलौकिक दरबार में श्री जगन्नाथ, भाई बलदेव बहन सुभद्रा को विराजमान कर पं. लालता प्रसाद ने पूजा, अर्चना व आरती कर 56 भोग लगाया। मंदिर के प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि नैमिषारण्य, अयोध्या और आसपास जिलों से अधिक संख्या में आए संतों का सम्मेलन हुआ, जिसमें महंत पवनदास कोतवाल लखनऊ संत मंडल सर्व धर्म सद्भावना को बढ़ाने और पवन शास्त्री ने वैदिक ग्रंथों के अध्ययन के प्रचार प्रसार पर जोर दिया। श्रीवृंदावन धाम से मुरारी लाल तिवारी ने श्री कृष्ण लीला उत्सव मनाया गया, जिसमें चारमुला व मयूर नृत्य, फूलों की होली, माखन चोरी लीलाओं को मंचन किया गया। भजनों की प्रस्तुतियां फिर भजन गायक धनंजय मितूल ने सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं.., मीठे रस से भ...