एटा, सितम्बर 8 -- कस्बा में श्रीकृष्ण लीला मंगलवार से शुरु होगी। कमेटी पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। सजावट का कार्य जोरों पर चल रहा है। 11 दिवसीय लीला का आयोजन कस्बा के मुख्य बाजार स्थित बारहद्वारी रंगमंच पर होगा। पिछले पांच दिनों से कमेटी के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। मुख्य बाजार में पोल लगाए जा चुके हैं। पूरे बाजार को बिजली की रंगीन लाइटों से सजाया जा चुका है। कमेटी अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वृंदावन के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण लीलाओं का मंचन किया जाएगा। 18 सितंबर को कंस वध मेले का आयोजन होगा। लीला का उद्घाटन सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सत्यपाल सिंह राठौर करेंगे। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमन्त गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, उद...