सोनभद्र, अगस्त 27 -- रेणुकूट। अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती सोनभद्र रेणुकूट इकाई ने अपना 34वां श्रीकृष्ण रूप सज्जा महोत्सव बाल गोकुलम का आयोजन हिंडालको प्रेक्षागृह में किया गया। प्रतियोगिता में 9 माह से ढाई वर्ष तथा ढाई से 4 वर्ष तक की आयु वर्गों में कुल 55 बच्चों ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ हिंडालको परिवार के मुखिया समीर नायक ने श्रीकृष्ण के प्रतिदर्श पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चे अपने माता-पिता के साथ श्री कृष्ण की रंग बिरंगी वेशभूषा के साथ मनमोहन रूप में प्रस्तुत हुए एवं प्रस्तुति देखकर प्रेक्षागृह तालियों से गूंजता रहा। निर्णायक मंडल में शामिल श्रीमती संगीता मेहता, श्रीमती ज्योति मिश्रा एवं श्री जितेंद्र जौहर ने बच्चों के परिधान व उनकी अदाओं का कुशल मूल्यांकन किया। इस मौके पर स्मेल्टर प्लांट...