अमरोहा, अगस्त 18 -- संस्कार भारती की ओर से हिल्टन कांवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित श्री कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में माहिर प्रथम, पलक शर्मा द्वितीय, एवं भव्य यादव तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र और मोमैंटो देकर सम्मानित किया। हिल्टन कान्वेंट स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साह व भक्ति की भावना के साथ भाग लिया। विद्यालय परिसर को तिरंगे झंडों, गुब्बारों ,श्री कृष्ण के बाल रूप के चित्रों एवं मोर पंखों के द्वारा सजाया गया। जगह-जगह दही हांडी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वर्ल्ड रेडियो मैन और गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड धारक राम सिंह बौद्ध, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक श्योनाथ सिंह, स्कूल प्रबंधक अनुराग सैनी, न...