आदित्यपुर, अगस्त 31 -- आदित्यपुर। भारतीय कृष्ण भावानमृत संघ की ओर से शनिवार की शाम श्रीकृष्ण रूक्मिणी रथयात्रा निकाली गयी। यह रथयात्रा दोपहर तीन बजे आदित्यपुर के सालडीह हरि मंदिर से शुरू हो आशियाना होते हुए शेरेपंजाब चौक से वापस एस टाइप स्थित पार्क मैदान में संपन्न हुआ। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष भक्त शामिल हुए, जो भगवान श्री कृष्ण रुक्मिणी का रथ खींचने को आतुर दिखे। रथ यात्रा में शामिल लोगों ने राधे कृष्णा राधे श्याम के जयकारे लगाये, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। संध्या 7 बजे से एस टाइप पार्क में श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह समारोह का आयोजन किया गया। रथ यात्रा में विदेशी धरती से आये भक्तों ने श्रीकृष्ण धुन का समां बांधा। यहां रसिया, जर्मनी, पाकिस्तान के इस्कॉन से जुड़े भक्त शामिल हुए। बता दें कि 31 सितंबर को राधा अष्...