सिद्धार्थ, दिसम्बर 25 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज कस्बे में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के दौरान मंगलवार की रात कथावाचक आलोकानंद शास्त्री ने प्रभु श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह का प्रसंग का वर्णन किया। इसे सुनकर श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। कथावाचक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी का विवाह आदर्श दांपत्य जीवन व प्रेम का प्रतीक है। भगवान कृष्ण व रुक्मिणी विवाह के प्रसंग का वर्णन करने के साथ ही कथावाचक ने रासलीला का वर्णन, भगवान का मथुरा गमन, कंस वध, संदीपनी आश्रम में विद्या और उद्धव-गोपी संवाद जैसे प्रसंगों का जिक्र किया। कथावाचक ने बताया कि श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह आदर्श दांपत्य जीवन और प्रेम का प्रतीक है। इसके अलावा श्रीमद्भागवत कथा में रासलीला के संबंध में महारास के पांच अध्याय गाए जाते हैं, जो भागवत के प्राण माने जाते हैं। यह...