वाराणसी, अगस्त 3 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रीकाशी सत्संग सेवा समिति की ओर से महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में शानिवार को श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह उत्सव की धूम रही। विवाह की सजीव झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया। मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा की महिलाओं ने विवाह उत्सव मनाया। पूजा खेमका, प्रीति बाजोरिया, नैना जैन, प्रीति प्रहलादका, प्रिया तुलस्यान, आर्या तुलस्यान के नेतृत्व में महिलाओं ने डांडिया किया। इस प्रस्तुति में श्वेता अग्रवाल ने श्रीकृष्ण एवं हिना अग्रवाल ने रुक्मिणी का स्वरूप धारण किया। इससे पूर्व छठे दिन की कथा में पं. श्रीकांत शर्मा बालव्यास ने कहा कि भागवत कथा कभी पुरातन नहीं हो सकती। यह चिर पुरातन होकर भी नित नवीन है। बिल्कुल वैसे ही जैसे सदाशिव की यह काशी चिर पुरातन होकर भी नित्य नूतन भाव के साथ सम...