अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़। नवमान कॉलोनी खैर रोड जलालपुर में श्रीमद्भागवत कथा चल रही है। कथा के छठवें दिन बुधवार को कथावाचक आचार्य भरत तिवारी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य रास लीला का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि रास लीला जीव और शिव के मिलन की पावन कथा है। यह काम को बढ़ाने की नहीं बल्कि उस पर विजय प्राप्त करने की प्रेरणा देती है। कथा में श्रीकृष्ण-रुक्मणि विवाह के अलावा अन्य विवाह प्रसंगों का भी वर्णन किया। कार्यक्रम में परीक्षित विजेंद्र चौधरी, राजपाल सिंह, कुलदीप चौहान, प्रिंस राणा, चंद्रपाल सिंह, राजू ठाकुर, दिगंबर सिंह प्रधान, कर्मवीर सिंह फौजी, सत्येंद्र दादा, सोनपाल सिंह प्रजापति, क्षेत्रीय पार्षद विनीत कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...