मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में 46 नये शोध होंगे। शुक्रवार को डॉ. रमाकांत प्रसाद की अध्यक्षता में एथिकल कमेटी की बैठक हुई। बैठक में 46 नये शोध प्रस्ताव पास किये गये। बैठक में सदस्य के तौर पर सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुशांत शर्मा, एनाटॉमी की हेड डॉ. शोभा कुमारी, फार्मेसी के हेड डॉ. सत्येंद्र कुमार पाठक और कौस्तुभ मणि शामिल थे। कमेटी की बैठक में मेडिसिन विभाग से 2, पीडिया से 6, सर्जरी से 17, पीएसएम से 1, पैथोलॉजी से 7, फार्मा से 4, एफएमटी से 2, बायोकेमेस्ट्री से 2, एनेस्थेसिया से 3, फिजियोलॉजी से 1 और गायनी से 2 शोध प्रस्तवों को पास किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...