मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज (एसकेएमसीएच) में सुरक्षा व्यवस्था पर लाखों खर्च के बाद भी चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। दो माह पूर्व लाखों के उपकरण चोरी हो गई थी। उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अब फिर फार्माकोलॉजी विभाग के फॉर्मेसी व एक्सपेरिमेंटल लेबोरेटरी एवं विभागीय भंडार से लाखों के उपकरण चुरा लिये गये। 21 मई की शाम साढ़े छह बजे के आसपास हुई इस चोरी के मामले में एफआईआर अब दर्ज की गई है। लैब 15-20 दिन से बंद था। चोर लैब की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे। बोरा में सारा सामान भरकर बाहर निकले कि गार्ड विकास कुमार व प्लंबर मो. शाहिद की नजर उसपर पड़ गयी। दोनों ने चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह चप्पल मौके पर छोड़कर बोरा लेकर फरार हो गया। मेडिकल ओपी पुलिस ने बताया कई जगहों पर छापामारी की ...