कौशाम्बी, अक्टूबर 28 -- नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के ब्राह्मणटोला स्थित कथा पंडाल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा व्यास पुंडरीकाक्षाचार्य वेदांती महाराज ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, पूतना वध और गोवर्धन पूजा की दिव्य कथा सुनाकर भावविभोर कर दिया। कथा वाचक ने कहा कि अत्याचारी कंस ने जब नवजात श्रीकृष्ण को मारने के लिए राक्षसी पूतना को भेजा तो उसने मां का वेश धारण कर विष भरा दूध पिलाने का प्रयास किया। लेकिन बाल रूपी भगवान श्रीकृष्ण ने उसके प्राण हरकर ब्रज को उसके आतंक से मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि भगवान ने बाल्यावस्था में ही दिव्य लीलाओं से भक्तों का उद्धार किया। माखन चोरी, गोपियों की मटकी तोड़ना, माटी खाना और माता यशोदा द्वारा ओखली में बांधे जाने के प्...