सुल्तानपुर, अगस्त 21 -- सूरापुर, संवाददाता कस्बे के सुप्रसिद्ध श्रीकृष्ण बरही महोत्सव के मद्देनजर साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों की 21 अगस्त से 29 अगस्त तक ड्यूटी लगाई गई है। यह आदेश खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर ने जारी किया है। पत्र में कार्य के पर्यवेक्षण के लिए विजेथुआ रोड पर धर्मेन्द्र कुमार सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, कादीपुर रोड पर साधू शरण, बोरिंग टेक्नीशियन,मुडिला रोड पर मुदित शंकर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण तथा शाहगंज रोड पर राकेश कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष वीके अग्रहरि ने बताया कि साफ-सफाई में सहयोग के लिए कस्बे के व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...