आरा, मई 27 -- -31 मई की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, भंडारे के साथ यज्ञ का होगा समापन पीरो, संवाद सूत्र। प्रखंड के बचरी गांव में आयोजित श्रीकृष्ण प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की सफलता को ले भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में शामिल महिला - पुरुष श्रद्धालुओं ने बचरी गांव के पास कटेयां नहर लाइन से जल का आहरण किया। महामंडलेश्वर त्यागी बाबा के सान्निध्य में आहरण किया गया जल यज्ञ मंडप लाया गया और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल को यज्ञ मंडप में रखा गया। जलभरी सह शोभायात्रा में बचरी, गोविंदडीह, सेदहां, भड़सर और कचनथ के श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजकों की ओर से यज्ञ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन, भोजन और आवासन की भरपूर व्यवस्था की गयी है। 27 मई को जलभरी से शुरू महायज्ञ 31 मई को भंडारे के साथ समापन होगा। 31 मई की रात सांस्कृत...