आरा, मई 26 -- पीरो, संवाद सूत्र। श्रीकृष्ण प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की सफलता के लिए आज मंगलवार को जलभरी का आयोजन किया गया है। जलभरी सह शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं को शामिल करने के लिए सोमवार को सघन प्रचार-प्रसार किया गया। मंगलवार की सुबह आठ बजे से शोभायात्रा निकाली जायेगी। 28 मई को हवन पूजन के साथ जलाधिवास होगा और 30 मई को नगर भ्रमण और 31 मई को प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूर्णाहुति की जायेगी। 31 मई की रात बचरी गांव में समापन के मौके पर कमलवास कुंअर और सुदर्शन यादव के बीच मुकाबला होगा। जलभरी को लेकर महामंडलेश्वर वैद्यनाथ दास उर्फ त्यागी बाबा ने बचरी पहुंचने की रजामंदी दी है। --------- मारपीट के मामले में जेल भेजा पीरो। पुलिस ने अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता के नेतृत्व में मारपीट के मामले में फरार चल रहे जवाहर गिरी को गिरफ्ता...