देवरिया, अगस्त 18 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्री मुरली मनोहर रास मंदिर सलेमपुर में चल रहे 16 दिवसीय श्रीराधाकृष्ण जन्म महोत्सव के प्रथम दिन धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण की जन्मोत्सव भक्तों ने मनाया। जिसमें माताएं एवं बहन भक्तों ने नियमानुसार रात्रि के बारह बजे भगवान की जन्मोत्सव को लेकर भजन, कीर्तन गाते रहे। वहीं खीरे का नाभि नाल छेदन कर भगवान के प्राकट्य लीला खेली। इस दौरान वेदप्रकाश ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण परिपूर्णतमावतार हैं। इस दौरान राम रतन गुप्ता, शंभू दयाल गुप्ता,ओंकार नाथ, संजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, लव वर्मा, सूरज वर्मा, मदन जी, अशोक कुमार, धर्मेंद्र यादव, डॉ ओ एस एन तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, कुंती देवी, विद्यावती, माया देवी, सरोज देवी आदि भक्तगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...